धारी।
राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख धारी नैनीताल के स्काउट का आज दीक्षा संस्कार कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया।
कार्यक्रम संयोजक एवं स्काउट मास्टर गौरी शंकर कांडपाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति बच्चों को स्काउटिंग की समाजसेवी धारा से जोड़ने के उद्देश्य से आज बच्चों का दीक्षा संस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें बच्चों को स्काउटिंग के इतिहास , उसके कार्य से परिचित कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य नारायण सिंह मेहरा तथा विशिष्ट अतिथि पुष्पेश सांगा की उपस्थिति में किया गया जिसमें बच्चों को सर्वप्रथम स्काउट स्कार्फ और दीक्षा बैज देकर स्काउट परिवार में शामिल किया गया। तत्पश्चात ध्वज शिष्टाचार, स्काउट प्रार्थना झंडा गीत दैनिक क्रियाकलाप जिसमें स्वच्छता अभियान पर्यावरण पौधारोपण का कार्य करवाया गया।
विद्यालय के सीनियर स्काउट पंकज कुमार, हिमांशु शर्मा, और सुमित कुमार के द्वारा नए छोटे स्काउट्स को गांठ बंधन का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में भोजन मिष्ठान वितरण कार्यक्रम किया गया।
सायंकालीन सत्र में कैंप फायर का आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हुड़का, ढपली की धुन पर बच्चों के द्वारा हिंदी कुमाऊँनी गीतों की श्रृंखला प्रस्तुत की।
स्काउट मास्टर गौरी शंकर काण्डपाल के द्वारा गिटार की धुन पर नए और पुराने गीतों की प्रस्तुति दी, जिसे बच्चों के द्वारा काफी पसंद किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में सहयोगी बच्चे सुमित भट्ट ,सूरज खनवाल, दिव्यांशु सचिन बेलवाल आदि उपस्थित रहे।