Rupak SinghRank1 UG पंत विवि : स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा में अल्मोड़ा के रूपक रहे टॉपर

पंत विवि : स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा में अल्मोड़ा के रूपक रहे टॉपर

अल्मोड़ा उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर एजुकेशन/कोचिंग करियर ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल
खबर शेयर करें

स्नातकोत्तर परीक्षा में पंत विवि की धृति रही अव्वल

पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की वर्ष 2024 की स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा में हवलबाग, अल्मोड़ा के रूपक सिंह 506 अंक के साथ टॉपर रहे। इसके अलावा स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा में पंतनगर विवि परिसर निवासी धृति होरे ने 470 अंकों के साथ टॉप किया। एमसीए में जवाहर नगर, उधमसिंह नगर के गौरव कुमार सिंह 375 अंक साथ अव्वल रहे।

Hosting sale

Dhriti HoreRank1PG 1 पंत विवि : स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा में अल्मोड़ा के रूपक रहे टॉपर

विवि के कुलपति की स्वीकृति के बाद परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किए गए। विवि की 2024 के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए परीक्षा नियंत्रक डा. राजीव सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा परिणामों के अनुसार स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा में थापनियां, हवलबाग, जिला अल्मोड़ा, निवासी कुलदीप सिंह व पन्ना के मेधावी पुत्र रूपक सिंह ने स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा में 600 में से 506 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि हनुमान मंदिर रोड, लोहाघाट, जिला चम्पावत निवासी मुकेश सिंह बोहरा व भारती बोहरा की पुत्री इशिता बोहरा ने 600 में से 495 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

इसके अलावा हनीमैन इनक्लेव कॉलोनी, आरके टेंट हाउस रोड़, कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी प्रकाश चन्द्र पाण्डे व प्रभा पाण्डेय के पुत्र प्रतीक पाण्डेय ने भी 600 में से 495 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि स्नातकोत्तर स्तर की प्रवेश परीक्षा में पंतनगर विवि के टा कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, पंतनगर निवासी माधवी होरे की मेधावी पुत्री धृति होरे ने 600 में से 470 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। धृति पंत विवि से बीएससी फिशरीज की छात्रा हैं। जबकि लार्ड कृष्णा ग्रीन, केदारपुर, देहरादून निवासी महावीर सिंह सजवाण व ममता सजवाण की पुत्री एैमी सजवाण ने 600 में से 392 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। एैमी दून विश्वविद्यालय से लाइफ साइंस की छात्रा हैं।

इसके अलावा टीएस कॉलोनी, फेस-2, रेशनबाग, गैस गोदाम कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी निवासी नवीन चन्द्र भट्ट व निर्मला भट्ट की पुत्री शिप्रवी पाठक ने 600 में से 380 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। शिप्रवी कुमाऊं विश्वविद्यालय में लाइफ साइंस की विद्यार्थी हैं। इसके अलावा एमसीए की प्रवेश परीक्षा में न्यू कृष्णा कॉलोनी, जवाहर नगर, उधमसिंह नगर निवासी राना प्रताप सिंह व मीना सिंह के पुत्र गौरव कुमार सिंह ने 600 में से 375 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। गौरव कुमार सिंह कुमायूं विश्वविद्यालय से 2023 में एमएससी गणित कर चुके हैं। जबकि जग्गी बंगर, हल्दूचौड़, लालकुआं निवासी दीपक कुमार पाठक व जानकी पाठक के पुत्र गौरव पाठक ने 600 में से 371 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। गौरव ग्राफिक एरा हिल विवि से बीसीए का कोर्स कर रहे हैं। निर्मला स्कूल, काठगोदाम, नैनीताल निवासी राजेश चन्द्र पाण्डेय व पूनम पाण्डेय की पुत्री हिमानी पाण्डेय ने 600 में से 362 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। हिमानी दिल्ली विवि में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।

 

परीक्षा परिणाम जारी करने के दौरान कुलसचिव डा. दीपा विनय, कार्यवाहक अधिष्ठाता कृषि डा. एमएस पाल, अधिष्ठाता पशुचिकित्सा एव ंपशुपालन विज्ञान महाविद्यालय डा.एसपी सिंह, कार्यवाहक अधिष्ठाता गृह विज्ञान डा. अदिति वत्स गोयल, अधिष्ठाता प्रौद्योगिक महाविद्यालय डा. अलकनंदा अशोक, अधिष्ठाता फिशरीज साइंस डा. अवधेश कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. बृजेश सिंह तथा उप परीक्षा नियंत्रक डा. गोविन्द कुशवाहा मौजूद रहे। इस कार्य में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के लाल चंद, दीप चन्द्र बचखेती, विनय कुमार सिंह, विनोद जोशी, जितेन्द्र कुमार, रधुनाथ साह आदि की विशेष भूमिका रही।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *