rdr रुद्रपुर: उदयराज हुए रिटायर, नितिन भदौरिया जिले के नए डीएम, कल संभालेंगे पदभार

रुद्रपुर: उदयराज हुए रिटायर, नितिन भदौरिया जिले के नए डीएम, कल संभालेंगे पदभार

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। जिलाधिकारी उदयराज सिंह शनिवार को रिटायर हो गए हैं। उनके स्थान पर शासन ने आइएएस नितिन भदौरिया को जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। नितिन भदौरिया सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे। नितिन 2011 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले के डीएम रह चुके हैं। वर्तमान में वे अपर सचिव और निदेशक शहरी विकास हैं।
कई बडे़ कार्य कर डीएम उदयराज ने बनाई अलग पहचान
रुद्रपुर। जिले में डीएम के रूप में 17 महीने का कार्यकाल पूरा करने के बाद आईएएस अफसर उदयराज सिंह सेवानिवृत्त हो गए। सहज और सौम्य स्वभाव के अफसर उदयराज अपने कार्यकाल में कई बड़े कार्य कर अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने लंबे समय से कागजी कार्यवाही में उलझी एयरपोर्ट विस्तारीकरण की 524.70 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट अथॉरिटी का भौतिक कब्जा दिलाया। वहीं अरबों की जमीन की केयर टेयर नगर निगम रुद्रपुर को 12 हजार वर्ग मीटर का मालिक बना दिया। यही नहीं, नजूल भूमि पर काबिज तीन हजार गरीब परिवारों को निशुल्क मालिकाना हक दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही थी। उन्होंने ऐसी व्यवस्था बनाई कि घर के पास ही आवेदकों के न सिर्फ फार्म भरवाए बल्कि एक भी रुपया कागजी कार्यवाही में खर्च नहीं होने दिया।

40 साल पुराना कूड़े का ढेर हटवाया
रुद्रपुर। 2010 बैच के आईएएस अधिकारी उदयराज सिंह ने एक जुलाई 2023 को जिले में 26वें डीएम के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। उन्होंने कार्यशैली व बेहतर तारतम्य से न सिर्फ बड़े कामों को अंजाम दिए थे, बल्कि कई बड़े कामों की नींव भी रखी। उन्होंने नगर निगम का प्रशासक रहते रुद्रपुर में बड़ा काम कर 40 साल पुराना कूड़े का ढेर हटवाया बल्कि काशीपुर में भी ट्रंचिंग ग्राउंड को साफ करवाया।
उन्होंने रुद्रपुर में फ्रेश वेस्ट प्लांट शुरू कराने के साथ ही लोगों को घर बैठे हाउस टैक्स जमा करने की सहूलियत दी। इसके साथ ही जी20 में हटाए गए दुकानदारों के पुनर्वास के लिए वेंडिंग जोन बनवाया। वहीं पांच जगहों पर गरीबों के लिए बरातघर बनाने की स्वीकृति दी। उन्होंने रुद्रपुर में अल्ट्रा मॉडर्न इंटीग्रेटेड ठोस अपशिष्ट मैनेजमेंट प्लांट की ओर कदम बढ़ाया था। उन्होंने बगवाड़ा में निष्प्रोज्य पड़ी 19 एकड़ जमीन को यूपी से उद्योग विभाग उत्तराखंड के नाम कराई थी।

Hosting sale

325.85 एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई
रुद्रपुर। इसके साथ ही किच्छा के धाधा फार्म सहित विभिन्न जगहों पर 325.85 एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई। उन्होंने सितारगंज से बरेली हाईवे निर्माण में ज्यादा मुआवजा हड़पने को लेकर की गई कोशिशों पर पानी फेरते हुए कईं करोड़ सरकार के बचाए थे। साथ ही रुद्रपुर रिंग रोड पर जमीन अधिग्रहण में कृषि दर पर ही मुआवजा वितरित कराया। एक सितंबर को सरकार ने उनका तीन महीने का कार्यकाल बढ़ाया था। शनिवार की दोपहर शासन ने नए डीएम के रूप में नितिन भदौरिया की नियुक्ति के आदेश जारी किए।

 

नगर निगम ने डीएम को दी विदाई
रुद्रपुर। डीएम के साथ ही उदयराज सिंह नगर निगम के एक साल से प्रशासक भी थे। शनिवार को नगर निगम कार्यालय में डीएम को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित कर विदाई दी गई। डीएम ने कहा कि नगर आयुक्त के साथ ही निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारियों के सहयोग से बेहतर कार्य करने में सफल हो पाए। उन्होंने पर्यावरण मित्रों की तारीफ भी की। कहा कि जितना हो सका, उन्होंने अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया। वहां पर नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी सहित अनेक मौजूद रहे।

कलक्ट्रेट में पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्न और शॉल भेंटकर किया सम्मानित
रुद्रपुर। डीएम उदयराज सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन कलक्ट्रेट परिसर में किया गया। ओसी कलक्ट्रेट गौरव पांडेय ने वर्ष 1997 में उप्र प्रांतीय सिविल सेवा के माध्यम से सेवा में आने से वर्तमान में डीएम के पद पर किए गए कार्यों क बारे में बताया।

सीडीओ मनीष कुमार ने उनके किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएम के भाई प्रो. संघसेन सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान वीसी प्राधिकरण जयकिशन, एडीएम अशोक जोशी, पंकज उपाध्याय, सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, विवेक राय, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, संयुक्त मजिस्ट्रेट गदरपुर आसिमा गोयल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, सीटीओ डॉ. पंकज शुक्ल आदि रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *