IMG 20241231 WA0003 scaled रुद्रपुर : एमएसवाई का प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

रुद्रपुर : एमएसवाई का प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कारोबार ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। उत्तराखंड सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ाया देने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एमएसवाई का संचालन किया है। इसके तहत विभिन्न स्वरोजगारपरक कार्यो के लिए अनुदान पर जिला उद्योग केंद्र लोन उपलब्ध कराता है। योजना के लाभार्थियों को कुशल उद्यमी बनाने के लिए बकायदा एक साप्ताहिक उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

जिला उद्योग केंद्र रुद्रपुर के तत्वावधान में भी एमएसवाई के लाभार्थियों को एक साप्ताहित उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें उद्यम के बेहतर संचालन के साथ ही बैंकिंग की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे। साथ ही उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि वे अपनी मेहनत और लगन के बल पर अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं जिससे अधिकाधिक बेरोजगारों को भी रोजगार मिल सके।
इस मौके पर चार्टड एकाउंटेंट प्रणव गोयल ने भी आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान तमाम लोग मौजूद थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *