Screenshot 2024 0720 083952 हल्द्वानी में रसोई गैस के सिलेंडरों में हो रही घटतोली, 28 सिलेंडरों में कम मिला वजन

हल्द्वानी में रसोई गैस के सिलेंडरों में हो रही घटतोली, 28 सिलेंडरों में कम मिला वजन

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गैस सिलिंडरों में घटलौती की शिकायत पर शुक्रवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान 28 सिलिंडरों में कम गैस पाई गई। वाहन चालक पर केस दर्ज करने के साथ ही गैस सिलेंडरों को जब्त कर इंडेन गैस एजेंसी को सुपुर्द करा दिया गया है।

पिछले कई दिनों से गैस सिलिंडरों में घटतौली की शिकायत मिलने पर मंडलायुक्त दीपक रावत ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस क्रम में शुक्रवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, बांट एवं माप विज्ञान विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापे मारे। इस दौरान बरेली रोड स्थित अब्दुल्ला बिल्डिंग के पास इंडेन गैस सिलेंडर ले जा रहे टेंपो (यूए 04 ई 1552) को रोका गया। गाड़ी में कुल 34 घरेलू गैस सिलिंडर मिले।

Hosting sale

तौल कराने पर 28 सिलिंडरों में मानक से कम गैस पाई गई। इन सिलिंडरों में 800 ग्राम से लेकर चार किलो तक गैस कम पाई गई। इस पर खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारियाें ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत गैस वाहन के चालक विजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया। साथ ही कम गैस मिलने वाले सिलिंडरों को जब्त कर इंडेन गैस एजेंसी को सुपुर्द कर दिया गया है। टीम में पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी, पूर्ति निरीक्षक जगमोहन नेगी, पूर्ति निरीक्षक अरुण खुल्बे, पूर्ति निरीक्षक रेनू त्रिपाठी, वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप कैलाश पंत आदि थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *