बैठक लेते प्रभारी जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा

नशे की हालत में वाहन चलाने पर तत्काल लाइसेंस निरस्त की करें संस्तुति: डीएम

उत्तराखण्ड चम्पावत ताजा खबर

जिला सुरक्षा सड़क समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
चम्पावत। जिला सुरक्षा सड़क समिति की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 30 जून को संपन्न बैठक में विभागों को दिए गए निर्देशानुसार की गई कार्यवाही की जानकारी ली गई तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा सुरक्षा समिति की बैठक में जो भी निर्देश विभागों को दिए जाते हैं संबंधित अधिकारी तत्काल कार्यवाही कर यह सुनिश्चित करें कि उनका अनुपालन त्वरित हो। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु जिले में प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाई जाय इसके लिए पुलिस तथा परिवहन विभाग लगातार चेकिंग अभियान को तेज करें। साथ ही पुलिस,परिवहन व राजस्व विभाग संयुक्त रूप से प्रवर्तन की कार्यवाही कर वाहनों की चेकिंग कर चालानों की कार्यवाही करें। ओवरलोडिंग व ओवर स्पीडिंग को पूर्णतया रोका जाए। मानसून में विशेष सतर्कता बरती जाए, इस के लिए सघन अभियान चलाया जाए। नशे की हालत पर वाहन संचालन पर तत्काल लाइसेंस निरस्त की संस्तुति की जाए।
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन दुर्घटनाओं का एक कारण सड़क में मलवा, पत्थर का होना भी है ,इस हेतु सभी सड़क निर्माण सम्बंधित विभाग सड़क में पड़े मलवे व पत्थर को तत्काल हटाएं तथा सेफ्टी हेतु जो भी कार्य किए जाने हैं वह समय से करें
बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा जिले में मांह जून व जुलाई में परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई प्रवर्तन की कार्यवाही से अवगत कराया। उन्होंने अवगत कराया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष वर्तमान तक जिले में वाहन दुर्घटनाओं की संख्या में 75 फीसदी कम हुई है तथा चालानों की संख्या बढ़ी है। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु प्रत्येक विद्यालय पर पुलिस,परिवहन विभाग शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर जागरूकता अभियान चलाएँ।
वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने पर तत्काल चालान किया जाए।
बैठक में एन एच से किसी भी अधिकारी के उपस्थित न रहने पर प्रभारी जिलाधिकारी ने संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक यातायात वी एस कुटियाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चैधरी,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र वर्मा, सहायक अभियंता लोनिवि ई राय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *