सांसद अजय भटट

काठगोदाम रेलवे स्टेशन की क्षतिग्रस्त शंटिंग लाइन शीघ्र ठीक कराए रेलवे, सांसद अजय भट्ट ने मंडल रेल प्रबंधक को भेजा पत्र

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

कहा, वन्दे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए भी अपने स्तर से लगातार कर रहे प्रयास
हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव को पत्र लिखकर काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई शंटिंग लाईन के लिए शंटिंग नॅक का कार्य जल्दी प्रारम्भ करने को कहा है।

केंद्रीय मंत्री भट्ट ने मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव को पत्र लिखते हुए बताया है कि मेरे लोकसभा क्षेत्र के अर्न्तगत कुमाऊ के मुख्य द्वार स्थित काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास पूर्व में आयी दैवीय आपदा के कारण शंटिंग लाईन लगभग 100 मीटर गौला नदी में समा गयी थी और कुछ हिस्सा हवा में झूल गया था। जिस कारण एका एका कुछ ट्रेनों का चलना बन्द हो गया था।

यह भी अवगत कराना है कि वर्तमान में वन्दे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं और इस सम्बन्ध में मंत्रालय से वार्ता एवं पत्राचार भी चला है। जल्दी ये ट्रेन प्रारम्भ होने की सम्भावना है।

यह भी स्मणीय है कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास शंटिंग नैक का कार्य पूर्ण न होने के कारण न ही सर्वे हो पा रहा है और न ही नयी ट्रेन की सम्भवना बन रही है। यह भी अवगत कराना है कि उपरोक्त वन्दे भारत एक्सप्रेस का सर्वे तभी होगा जब शंटिंग नैक का कार्य पूर्ण होगा। लिहाजा उपरोक्त स्थान पर शंटिंग नॅक का कार्य जल्दी प्रारम्भ किया जाना बेहद आवश्यक है। लिहाजा कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए ताकि काठगोदाम से कई अन्य ट्रेनों का संचालन हो सके।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *