nainital me bawal नैनीताल में सड़कों पर उतरे लोग: निकाला जुलूस...सूनी पड़ी झील, पर्यटक कमरों में कैद, स्कूल बंद

नैनीताल में सड़कों पर उतरे लोग: निकाला जुलूस…सूनी पड़ी झील, पर्यटक कमरों में कैद, स्कूल बंद

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 नैनीताल में सड़कों पर उतरे लोग: निकाला जुलूस...सूनी पड़ी झील, पर्यटक कमरों में कैद, स्कूल बंद

नैनीताल। नैनीताल में नाबालिग से बुजुर्ग के दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा ऐसा फूटा कि लोग सड़क पर ही बदला लेने के लिए आमादा हो गए। दूसरे दिन भी शहर वासियों में आक्रोश है। कई संगठनों के साथ ही जिला कोर्ट के अधिवक्ताओं ने भी घटना के विरोध में सड़क पर उतरकर जुलूस निकाला।

तल्लीताल पहुंची संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, आक्रोशित जनता ने कमिश्नरी में पहुंचकर कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान तल्लीताल और मल्लीताल में बाजार बंद है। घटना के बाद से नैनीताल आये पर्यटक कमरों में कैद हैं। वहीं, रेस्टोरेंट बंद होने के कारण पर्यटकों को भोजन, पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर, तल्लीताल व्यापार मंडल ने पर्यटकों के लिए लंगर की व्यवस्था की है। आज नगर के सभी स्कूल व  यूनिवर्सिटी कैंपस बंद हैं।  पिछले कुछ समय से तमाम कारणों से गुस्साए लोगों में पहलगाम की आतंकी घटना के बाद जबर्दस्त गुस्सा भरा हुआ था। इसलिए भीड़ ने उपद्रव के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे लगाए।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *