हल्द्वानी। रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित टांडा जंगल में रेलवे फाटक के पास मरम्मत का काम होना है। इसलिए बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे से रात साढ़े 10 बजे तक रामपुर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक रहेगी।
एसपी यातायात हरबंस सिंह ने बताया कि हल्द्वानी से रामपुर रोड होते हुए रुद्रपुर की ओर जाने वाले दोपहिया, चौपहिया समेत सभी वाहन सिंधी चौराहे से डायवर्ट होकर बरेली रोड होते हुए लालकुआं से किच्छा नगला बाईपास होकर जाएंगे। इसी तरह सुशीला तिवारी चिकित्सालय की ओर से रामपुर रोड होकर रुद्रपुर जाने वाले सभी वाहन टीपी नगर, शीतल होटल, गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर लालकुआं से किच्छा नगला बाईपास होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।