IMG 20240831 WA0381 scaled जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी में एक दिवसीय उद्यमी कार्यशाला आयोजित, स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित

जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी में एक दिवसीय उद्यमी कार्यशाला आयोजित, स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जनपद के हस्तशिल्प और हथकरघा से जुड़े स्टार्ट अप और महिला समूहों के उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी में एक दिवसीय उद्यमी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की ओर से उत्पादित सामग्री को आधुनिक पैकेजिंग और मार्केटिंग माध्यमों से बाजार में सही मूल्य दिलाए जाने हेतु इस क्षेत्र में कार्य कर रहे स्टार्ट अप से जोड़ने का प्रयास किया गया ।

 

इस कार्यशाला में जनपद के विभिन्न स्थान से आए प्रगतिशील व प्रतिभाशाली सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों ने हिस्सा लिया। इन उद्यमियों द्वारा कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन , मधुमक्खी पालन, कुकुट पालन, बागवानी, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम ऐपण, जैम, पेंटिंग आदि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर स्वरोजगार के अवसर विकसित किया जा रहे हैं।

 

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने इस कार्यशाला के माध्यम से जनपद के सभी उद्यमियों ने एक-दूसरे के कार्यक्षेत्र और उनकी विशेषताओं पर चर्चा की । उन्होंने कहा केंद्र व राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रगतिशील उद्यमियों को आगे बढ़ाने के अनेक अवसर प्रदान कर रही है। जिसका निश्चित तौर पर आप सभी को लाभ लेना चाहिए। जिलाधिकारी ने इन उद्यमियों द्वारा बनाए गए उत्पादों के बिक्री हेतु उचित प्लेटफार्मों, और उत्पादों की पैकेजिंग की व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा उद्यमियों को सुविधायुक्त एवं प्रेरणादायक वातावरण मुहैया कराया जाए। जिलाधिकारी ने उद्योग केंद्र हल्द्वानी में उद्यमियों द्वारा लगाए गए हस्तशिल्प प्रदर्शनी को भी देखा और उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने कहा यदि व्यक्ति स्वरोजगार करना चाहते हैं तो जिला उद्योग केंद्र उन्हें सुविधा प्रदान करे।

 

इस कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उद्योग महाप्रबंधक, कृषि, पशुपालन, आईआईएम काशीपुर, ग्राफिक एरा हल्द्वानी, रीप, आरबीआई, आदि अन्य संबंधित के सदस्य उपस्थित रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *