pm cm मोटापा बना चिंताजनक: सेहत के प्रति सजग करेगी राज्य सरकार

मोटापा बना चिंताजनक: सेहत के प्रति सजग करेगी राज्य सरकार

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 मोटापा बना चिंताजनक: सेहत के प्रति सजग करेगी राज्य सरकार

देहरादून। प्रदेश की धामी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोटापा कम करने के मंत्र पर चलेगी। देश के लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती बन रहे मोटापे की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों को निर्देश देंगे। जल्द ही वह इस मसले पर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। इस बैठक में राज्य में लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए कहेंगे। बताया जा रहा है कि सरकार अपने इस नए अभियान में खिलाड़ियों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कार्यकर्ताओं का सहयोग लेगी।

प्रधानमंत्री मोटापे की समस्या पर बार-बार चिंता जता रहे हैं। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के संबोधन में उन्होंने मोटापे का विशेष रूप से जिक्र किया था। उन्होंने देहरादून से मोटापे से निपटने के लिए जीवनशैली में बदलाव लाने, नियमित शारीरिक व्यायाम के साथ महीने में इस्तेमाल होने वाले खाद्य तेल में 10 प्रतिशत की कटौती करने का आह्वान किया था। 23 फरवरी रविवार को पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर इसे दोहराया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी के आह्वान के बाद राज्य सरकार उस पर पूरी गंभीरता के साथ काम करने जा रही है। सीएम धामी ने उच्चाधिकारियों को इस संबंध में एक कार्ययोजना बनाने को कह दिया है। जल्द ही वह इस संबंध में एक बैठक भी कर सकते हैं। इस बैठक में सीएम के समक्ष एक कार्ययोजना रखी जा सकती है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *