बच्चों की क्रीड़ा संबंधी परेशानियों का संज्ञान लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने लोअर माल रोड में सुबह छह से साढ़े आठ बजे तक यातायात बंद रखने के दिए निर्देश
नैनीताल। नैनीताल शहर में बच्चों के खेलने और बुजुर्गो के टहलने के लिए जगह की खासी परेशानी है। नैनीताल हाईकोर्ट ने इस सबंध मेें दाखिल जनहित याचिका का स्वतः संज्ञान लेकर नैनीताल की लोअर माल रोड पर सुबह 6 से 8.30 बजे तक यातायात बंद रखने के निर्देश दिए हैं ताकि इस दौरान अधिकाधिक बच्चे खेल सकें और अधिकाधिक लोग लोअर माल रोड पर घूमने के साथ व्यायाम आदि कर सकें। मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।
हाईकोर्ट ने कहा है कि वर्तमान में सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक लोअर माल रोड पर लोगों के घूमने के लिए यातायात बंद किया जाता है, जिसे 8.30 बजे तक किया जाना चाहिए। जिला एवं पुलिस प्रशासन इस अवधि में अपर माल रोड पर ही दोनों तरफ यातायात संचालन का प्रबंध करें। कोर्ट ने कहा कि सुबह लोअर माल रोड पर यातायात बंद रखने का प्रचार-प्रसार भी करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग सुबह माल रोड पर घूमने निकल सकें।
बता दें कि क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली के एक वीडियो के आधार पर कुछ बच्चों ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर उनके खेलने के लिए मैदान न होने व गली मोहल्लों में अंकल, आंटी की ओर से खेलने से मना करने से उनका बचपन प्रभावित होने की शिकायत की थी। इस पत्र का हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने पूर्व में खेल मंत्रालय भारत सरकार, खेल निदेशक उत्तराखंड, सचिव शहरी विकास उत्तराखंड को जवाब देने के लिए कहा था। कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि क्या खेलो इंडिया के तहत ऐसी कोई पॉलिसी है जिसके तहत बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेल के मैदान बनाए जा सकें। कोर्ट ने कहा था कि खेल मैदान न होने से बच्चे मोबाइल, कंम्प्यूटर में समय बर्बाद कर रहे हैं जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास रुक रहा है।

