हल्द्वानी। शादी-बारातों या अन्य कार्यो की बुकिंग मिलते ही केमू बस संचालक बसों को बुकिंग पर लगा देते हैं, इससे संबंधित रूट पर जाने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब मगर बिना विशेष परमिट के अब केमू की बसें शादी-बारातों में संचालित नहीं होगी। परिवहन प्राधिकरण ने जारी आदेश में कहा है कि केमू की बसों का विशेष परमिट के बिना शादी-विवाह या अन्य व्यक्तिगत कार्यों के लिए उपयोग किया जा रहा है, जो नियमों का उल्लंघन है।
ऐसे में मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने निर्देश जारी किया है कि बिना विशेष परमिट के कोई भी वाहन शादी-विवाह या अन्य कार्यों के लिए उपयोग न किया जाए। यदि कोई बस स्वामी प्रबंधन की अनुमति के बिना ऐसा करता है तो वाहन को तत्काल प्रभाव से संचालन से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत से अधिक बसें मार्ग से बिना अनुमति के हटाई न जाए। साथ ही केमू प्रबंधन को आदेश का पालन करने को कहा है जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

