भीमताल। भीमताल ब्लॉक अंतर्गत नौकुचियाताल से शिलौटी पंत तक मोटर मार्ग लंबे समय से खराब होने के कारण ग्रामीणों और पर्यटकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की गई मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक राम सिंह कैड़ा ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों को डीपीआर तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे।
विधायक कैड़ा के प्रयासों से शासन ने नौकुचियाताल से शिलौटी पंत मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सुधारीकरण के लिए 90 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। विधायक ने PWD अधिकारियों को टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर डामरीकरण एवं सुधारीकरण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
विधायक कैड़ा ने कहा कि जल्द ही सड़क पर डामरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ-साथ पर्यटकों को भी बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
उधर, विधायक राम सिंह कैड़ा ने ओखलकांडा ब्लॉक के थलाड़ी, टकूरा, करायल, सुरंग सहित अन्य गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य मूलभूत समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक कैड़ा ने कहा कि जिन गांवों में अब तक सड़क नहीं है, वहां पीएमजीएसवाई फेज-4 के तहत मोटर मार्गों के निर्माण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुटगांव से कुलोरी–देवलीधार–सुरंग मोटर मार्ग, जो लंबे समय से खराब था, उसके डामरीकरण एवं सुधारीकरण के लिए पीएमजीएसवाई फेज-4 के अंतर्गत धनराशि स्वीकृत कर दी गई है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
अन्य समस्याओं के समाधान के लिए विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। क्षेत्रवासियों ने विधायक राम सिंह कैड़ा का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

