नैनीताल। जिले के नवांगतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टीसी ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने मां नयना देवी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल से शिष्टाचार भेंट की। साथ ही पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि दो, तीन व चार नवम्बर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नैनीताल दौरा सकुशल सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता है।
बताया कि राष्ट्रपति को राजभवन के 125 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम व कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेना है। साथ ही वे कैंची धाम भी जाएंगी। इन कार्यक्रमों के दौरान ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखना अहम जिम्मेदारी है। नए एसएसपी ने कहा कि अपराधों में नियंत्रण रखना, नशे के सौदागरों व साइबर ठगों के प्रति समाज में जागरूकता लाना, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। मंजूनाथ टीसी 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे मूलत: बंगलौर के रहने वाले हैं।
उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की है और कुछ समय दिल्ली में चिकित्सक के रूप में सेवाएं दी। वे एसपी चमोली, अल्मोड़ा, उधमसिंहनगर, हरिद्वार व इन्हीं जिलों में एसएसपी सहित एसपी सतर्कता, मुख्यमंत्री सुरक्षा व अन्य पदों में रह चुके हैं।
