जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने को स्टाल लगाने के निर्देश
हल्द्वानी। 23 अगस्त (बुधवार) को डौनपरेवा में शहीद दिवस सम्मान समारोह के अवसर पर बहुददेशीय शिविर का आयोजन किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने बताया कि 23 अगस्त बुधवार को राजकीय इन्टर कालेज डौनपरेवा में प्रातः 11 बजे से शहीद सम्मान समारोह के अवसर पर बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंनेे कहा कि बहुददेशीय शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि बहुददेशीय शिविर में विधायक नैनीताल सरिता आर्या द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
डा0 तिवारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये है कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभागीय स्टॉल लगाकर देना सुनिश्चित करें।
