रुद्रपुर। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र विपिन कुमार ने बताया कि उद्योग निदेशालय, देहरादून के निर्देशों के क्रम में जिला उद्योग केंद्र सभागार में स्टार्टअप एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ उद्योग निदेशालय से आये संयुक्त निदेशक उद्योग डॉ० दीपक मुरारी किया ।
महाप्रबंधक ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्टार्ट अप पॉलिसी 2023 के बारे मे विस्तृत जानकारी दिये जाने हेतु इकोसिस्टम से जुड़े विद्यार्थी/संस्थान एवं अन्य उद्यमियों जागरूक करना है। कार्यशाला में स्टार्ट अप इण्डिया से अपराजिता सैनी ने स्टार्ट अप योजना के सम्बन्ध में वर्चुअल के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की । आई०आई०एम० काशीपुर से आये इन्क्यूबेटर संजय पाल ने कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले संस्थान के विद्यार्थी एवं नव उद्यमियों को स्टार्टअप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यशाला में संयुक्त निदेशक उद्योग निदेशालय देहरादून डॉ० दीपक मुरारी, अध्यक्ष सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसायटी श्रीकर सिन्हा, अध्यक्ष के०जी०सी०सी०आई० अशोक बंसल, इन्दूयबेटर आई०आई०एम० काशीपुर संजय पाल, एम०एस०एम०ई डेवलपमेन्ट फोरम आकाश सक्सेना, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र विपिन कुमार एवं संस्थान से आये विद्यार्थी उपस्थित रहे।