IMG 20251107 WA0042 विधायक राम सिंह कैड़ा ने PWD के कुमाऊं चीफ से की मुलाकात, डामरीकरण की गुणवत्ता सुधारने के दिए निर्देश

विधायक राम सिंह कैड़ा ने PWD के कुमाऊं चीफ से की मुलाकात, डामरीकरण की गुणवत्ता सुधारने के दिए निर्देश

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) के कुमाऊं चीफ ब्रजवाल से मुलाकात कर भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हो रहे सड़क डामरीकरण कार्यों की गुणवत्ता पर चिंता जताई।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक मोटर मार्गों पर डामरीकरण कार्य चल रहा है, लेकिन कई स्थानों से कार्य की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिल रही हैं।

विधायक कैड़ा ने कुमाऊं चीफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कार्य की गुणवत्ता में कमी पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने विभाग को खराब मोटर मार्गों के डामरीकरण एवं सुधार के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश भी दिए। साथ ही, जहां कार्य प्रगति पर हैं, वहां गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य डीकर मेवाड़ी, डुंगर ढोलगाई, प्रदीप मटियाली, ईश्वर मटियाली, यशोदा महरा, प्रधान इंदल सिंह मेहता, मयंक बोहरा, नरेश चंद्र, गोपाल भट्ट, दयाकिशन सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *