
अधिकारियों को दिए गुणवत्ता से कार्य करने के दिए निर्देश
भीमताल।भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी ब्लॉक के पदमपुरी से सरना – गुनियालेख – पलड़ा मोटर मार्ग लम्बे समय से खराब था ।दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी। क्षेत्र के लोगो को अपना उत्पादन मंडी लाने मै काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता था ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की माग की।
विधायक कैड़ा ने मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए 1करोड़ 50 लाख स्वीकृत कराकर निर्माण कार्य शुरू हुआ है आज विधायक राम सिंह कैड़ा ने मोटर मार्ग पर , डामरीकरण निर्माण कार्य का निरक्षण किया* विधायक कैड़ा ने अधिकारियो को डामरीकरण का कार्य गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा जनता के पैसो का दुरप्रयोग नहीं होने दिया जायेगा! डामरीकरण की गुणवत्ता खराब होने पर विभाग के अधिकारियो पर कार्यवाही की जायेगी! विधायक कैड़ा ने कहा मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य पुर्ण होने के बाद ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो जायेगा।
