IMG 20251229 WA0010 मेयर ने किया रूपनगर और मधुवन विहार में पार्कों के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास

मेयर ने किया रूपनगर और मधुवन विहार में पार्कों के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार द्वारा नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्रांतर्गत 17 पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों के लिए 12 करोड़ 85 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी क्रम में सोमवार को महापौर गजराज बिष्ट ने वार्ड संख्या 52 के रूप नगर तथा वार्ड संख्या 56 के मधुवन विहार स्थित पार्कों के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर महापौर गजराज बिष्ट ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न पार्कों के निर्माण एवं विकास के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे गए थे, जिन्हें स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत 17 पार्कों में से 6 पार्कों के कार्य पहले ही प्रारंभ हो चुके हैं और अब उसी कड़ी में दो और पार्कों का शिलान्यास किया गया है।

महापौर ने कहा कि इन पार्कों में ओपन जिम, बच्चों के लिए खेल-कूद के आधुनिक उपकरण, हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ मैदानों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से नगर निगम शहर के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।

शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, वार्ड 52 की पार्षद रेखा बिनवाल, वार्ड 56 की पार्षद भागीरथी बिष्ट, शक्ति केंद्र संयोजक पूरन चंद्र जोशी, बृजमोहन कोहली, बूथ अध्यक्ष दीपक जोशी, ज्ञान सिंह नेगी, सहायक अभियंता नवल नौटियाल, विजय बड़मोला सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *