नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय में डीन एग्रीकल्चर प्रो. जीत राम तथा पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के अवसर पर आज एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में कुलपति प्रो. दिवान सिंह रावत ने दोनों प्राध्यापकों को शॉल ओढ़ाकर एवं श्री गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलपति ने प्रो. जीत राम एवं प्रो. गिरीश रंजन तिवारी के शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं शोध कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक किसी भी संस्थान की रीढ़ होते हैं, जो न केवल संस्थान को मजबूती प्रदान करते हैं बल्कि विद्यार्थियों को नई दिशा भी देते हैं।
प्रो. जीत राम ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय ने उन्हें कार्य करने के भरपूर अवसर प्रदान किए, जिसके लिए वे सदैव कृतज्ञ रहेंगे। वहीं प्रो. गिरीश रंजन तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता लेखनी का माध्यम है और विभाग ने विद्यार्थियों को समाज व मीडिया के प्रति जिम्मेदार दृष्टिकोण दिया है।
कार्यक्रम में निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डीन साइंस प्रो. चित्रा पांडे एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. संजय पंत ने भी अपने विचार रखते हुए दोनों शिक्षकों के योगदान को प्रेरणादायी बताया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. ललित तिवारी ने प्रो. जीत राम एवं प्रो. गिरीश रंजन तिवारी का जीवन वृत्त प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. एल. एस. लोधियाल, प्रो. कल्पना, प्रो. लता पांडे, प्रो. ज्योति जोशी, प्रो. नीलू, प्रो. एस. एस. बरगली, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. पूनम बिष्ट, प्रो. अनीता पांडे, डॉ. गगन दीप होती, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. श्रुति साह, डॉ. नंदन, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. कुबेर गिनती, डॉ. ए. एस. अधिकारी, डॉ. नंदन बिष्ट, विशाल बिष्ट, नंदा बल्लभ पालीवाल, डी. एस. बिष्ट, कुंदन, अजय सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

