IMG20251027144929 scaled कुविवि का दीक्षांत समारोह चार नवम्बर को, राष्ट्रपति मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि

कुविवि का दीक्षांत समारोह चार नवम्बर को, राष्ट्रपति मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 कुविवि का दीक्षांत समारोह चार नवम्बर को, राष्ट्रपति मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के चार नवम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी। उनके दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करने की पुष्टि हो गई है। कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता में बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति प्रतिभाग कर रही हैं, जो विश्वविद्यालय के लिये गर्व का क्षण है।

दीक्षांत समारोह चार नवम्बर को दोपहर बाद तीन से चार बजे तक होगा। कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 90 मेधावी बच्चों को पदक, 234 पीएचडी, तीन लिट्, सात नकद पुरस्कार, 16183 स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि समारोह की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। डीएबी परिसर के एएन सिंह हॉल में होने वाले इस समारोह के लिये समारोह स्थल की आवश्यक साज सज्जा की जा रही है।

प्रो.रावत ने कहा कि इस वर्ष कुमाऊं विश्वविद्यालय ने शोध गतिविधियों में उल्लेखनीय परिणाम हासिल किए हैं। इसके अलावा पटवाडांगर स्थित भूमि भी विश्वविद्यालय के नाम दर्ज हुई है। जहां विश्वविद्यालय का तीसरा परिसर खुलेगा। पत्रकार वार्ता में वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी, कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल, भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो.संजय पन्त, पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो.गिरीश रंजन तिवारी आदि मौजूद थे।

 

1710202501 1 कुविवि का दीक्षांत समारोह चार नवम्बर को, राष्ट्रपति मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *