congress prachar समाज को बांट रही भाजपा, पर अब लोग धर्म की राजनीति से ऊब चुके: जोशी

समाज को बांट रही भाजपा, पर अब लोग धर्म की राजनीति से ऊब चुके: जोशी

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल राजनीति
खबर शेयर करें

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने चुनावी प्रचार अभियान को दी धार
हल्द्वानी। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने भी अपना तूफानी प्रचार अभियान तेज कर दिया है। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने रविवार को अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत बड़ी मंडी, बरेली रोड से की। इसके बाद वे शीशमहल हरिपुर कर्नल वार्ड नंबर 3, चर्च कंपाउंड वार्ड नंबर 38 में मनोज खुल्बे के आवास, बिठौरिया, वार्ड नंबर 41 मां गिरिजा बिहार (कमलुवागांजा), वार्ड नंबर 27 और वार्ड नंबर 50 में गली नंबर 3, मुखानी तक पहुंचे।

यहां उन्होंने सुंदरकांड के आयोजन के साथ वार्ड नंबर 52 जेके पुरम में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस दौरान मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि कांग्रेस जनता के विकास के लिए एक स्पष्ट विजन लेकर चुनाव मैदान में उतरी है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह धर्म की राजनीति कर रही है और समाज को बांटने का काम कर रही है। लोग अब धर्म की राजनीति से ऊब चुके हैं और विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के बुद्धिजीवियों व वरिष्ठ नागरिकों की एक सलाहकार समिति बनाई जाएगी, जिनसे सुझाव लिए जाएंगे जिनके सुझाव पर शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई बार कई नियम जनता के ऊपर बेवजह थोपे जाते है, ऐसे अधिकारी के खिलाफ हमेशा मैं जनता के साथ हूं। हमारा पहला लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र का विकास होगा क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों का हमेशा ही शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। ऐसे में हमारी प्राथमिकताएं ग्रामीण क्षेत्रों को पहली प्रमुखता देना होगा।
जनसंपर्क अभियान के दौरान आलू, फल, सब्जी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश जोशी, पूर्व अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की, सुरेश चंद्र भंडारी, मनोज, हिमांशु मेर, पंकज सोनकर, सज्जाद अली, आरिफ राजा, विकास, संजय जोशी, हेमंत बगड़वाल, रमेश चंद्र नौगाई, विनोद नौगाई, मधु बिष्ट, पुष्पा सम्मल, मीना बिष्ट, दिवान मनकोटी, बलवंत बिष्ट, हर्ष मनकोटी, प्रीतम सिंह नेगी, माधवी बिष्ट, टीकाराम जोशी, चंदू पांडेय, विजय सम्मल, दुर्गा देवी, दिनेश नौटियाल, बलवंत सिंह सहित स्थानीय जनता मौजूद रही।

Hosting sale Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *