हल्द्वानी। शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत वार्ड 58 हल्द्वानी में 110 व्यक्तियों का छाती का एक्स-रे किया गया साथ ही साथ ही कुल 06 बलगम जांच के नमूने लिए गए।
शिविर में टीबी क्लिनिक हल्द्वानी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र पनेरू ने शिविर में आये व्यक्तियों की जांच की गई तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर राजेश ढकरियाल द्वारा शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को टी० बी रोग से बचाव की विस्तृत जानकारी दी गयी।

शिविर में पार्षद मनोज जोशी ने सभी को निश्चय शपथ दिलाई।
शिविर में जिला कार्यक्रम समन्वयक अजय भट्ट, वरिष्ठ उपचार निरीक्षक कमलेश बचखेती, नर्सिंग अधिकारी मनीष कुमार, दीपक अरोड़ा, लता डालाकोटी (एक्स-रे तकनीशियन) आशा फेसिलेटर मुन्नी जोशी एवं आशाओं ने सहयोग प्रदान किया।
