महिलाओं को उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी
टनकपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के तत्वावधान में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान की ओर से आयोजित एक दिवसीय उद्यमिता जागरुकता शिविर का आयोजन ग्राम उचैली गौड़, टनकपुर में किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र योगेश पांडे द्वने किया।
ईडीआईआई के परियोजना अधिकारी चंचल कुमार सिंह ने संस्थान एवं राष्ट्रीय महिला आयोग का परिचय देते हुए बताया कि उक्त जागरूकता का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए उत्साहित व मार्गदर्शन कर महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर योगेश पांडे ने सत्र को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं को विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए स्वरोजगार को अपनाने की बात कही। निर्मला संस्थान के निदेशक संजीव भट्नागर ने व्यवसाय शुरू करने के बाद आने वाली चुनौतियों, व्यापार अवसर, पहचान और विपणन की जानकारी दी। इस दौरान पूजा मेहर, सरस्वती, ममता सहित 60 महिलाओं ने भाग लिया।