प्रमाण पत्र देते महाप्रबंधक

उद्योग विभाग ने तैयार किए हुनर का कौशल दिखाने को 20 और स्वरोजगारी

उत्तराखण्ड ट्रेनिंग ताजा खबर नैनीताल पहनावा स्वरोजगार हस्तशिल्प हुनर
खबर शेयर करें

चार माह के हैंड इम्ब्राइडरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
रामनगर। आत्मनिर्भर भारत और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उददेश्य से जिला उद्योग केन्द्र ने 20 और स्वरोजगारी तैयार किए हैं। चार माह के प्रशिक्षण के दौरान इन प्रशिक्षणार्थियों ने सिलाई-कढ़ाई के जरिए कपड़ों और आकर्षक बनाने का हुनर सीख लिया है।
उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद की ओर से आयोजित चार माह के हैंड इम्ब्राइडरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया है। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया
मंगलवार को प्रशिक्षण के समापन अवसर पर पहुंचे जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने कहा कि वर्तमान में आत्मनिर्भर होना समय की जरूरत है। कहा कि जिन महिलाओं व युवतियों ने प्रशिक्षण लिया है वे अपने हुनर को आगे बढ़ाते हुए स्वरोजगार स्थापित करें जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।
इस अवसर पर क्षेत्र प्रभारी एनपी टम्टा सहित 20 प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

26032025 उद्योग विभाग ने तैयार किए हुनर का कौशल दिखाने को 20 और स्वरोजगारी Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *