IMG 20260119 WA0008 भविष्य में गलनी–खनश्यू के उत्तरायणी कौतिक महोत्सव को देंगे और भव्य रूप: कैड़ा

भविष्य में गलनी–खनश्यू के उत्तरायणी कौतिक महोत्सव को देंगे और भव्य रूप: कैड़ा

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल संस्कृति
खबर शेयर करें

भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक स्थित ग्राम गलनी, त्रिवेणी संगम खनश्यू में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित तीन दिवसीय उत्तरायणी कौतिक महोत्सव का भव्य समापन हुआ। महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद पलड़िया ने किया। तीसरे दिन महोत्सव में हजारों की संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।

विधायक राम सिंह कैड़ा ने आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि अपनी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने के लिए इस प्रकार के आयोजनों का निरंतर आयोजन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गलनी–खनश्यू ओखलकांडा क्षेत्र का एक केंद्रीय बिंदु है, जहां कौतिक देखने के लिए लगभग 15 गांवों के लोग पहुंचे। विधायक ने बताया कि वर्ष 2020 से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है और इसे सफल बनाने में सभी जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों का सराहनीय योगदान रहा है।

विधायक कैड़ा ने कहा कि भविष्य में इस उत्तरायणी कौतिक महोत्सव को और अधिक भव्य रूप देकर इसे एक अलग पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी आयोजकों और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।महोत्सव के दौरान खुशी जोशी, राकेश पनेरू एवं सांस्कृतिक ग्रुप की टीम ने कुमाऊंनी व गढ़वाली गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। खुशी जोशी और राकेश पनेरू के गीतों तथा जोड़ा-चाचरी नृत्य में विधायक राम सिंह कैड़ा सहित ग्रामीण भी जमकर थिरके।क्षेत्र के ग्रामीणों ने उत्तरायणी कौतिक महोत्सव में संरक्षक के रूप में योगदान देने पर विधायक कैड़ा का फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर घनश्याम सुयाल, रवि गोस्वामी, राजू बर्गली, प्रकाश थुवाल, राम सिंह मछखोलिया, रोहित थुवाल, अनिल थुवाल, गजेंद्र बर्गली, लक्ष्मण चिलवाल, दीपक मेहता, संजय ऐडी, मोहन पलड़िया, करण कुमार, पंकज सुवाल, योगेश पलड़िया, चंदन बर्गली, हरेंद्र चिलवाल, मनोज चिलवाल, ललित चिलवाल, खीमेश सनवाल, यश बर्गली सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *