युवा होम्योपैथिक फिजिशियन डा. यश पांडेय देंगे परामर्श
हल्द्वानी। हल्द्वानी में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर 23 सितम्बर को आयोजित होगा। इसमें युवा होम्योपैथिक फिजिशियन डा. यश पांडेय मरीजों को परामर्श देंगे। शिविर का आयोजन सत्यनारायण मंदिर गली, कालाढूंगी रोड स्थित साहस होम्योपैथिक क्लीनिक में आयोजित होगा। शिविर के लिए मामूली पंजीकरण शुल्क रखा गया है। जबकि परामर्श के दौरान जरूरी दवाएं मरीजों को निशुल्क दी जाएंगी।
होम्योपैथिक फिजिशियन डा. यश पांडेय ने बताया कि शनिवार 23 सितम्बर को आयोजित होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में त्वचा रोग, एलर्जी, किडनी की पथरी, उदर रोग, पाइल्स, फिस्टुला, स्पान्डिलाइटिस, जोड़ों का दर्द, श्वास रोग, सिर दर्द, न्यूरो संबंधित और स्त्री रोगों से जुड़ी समभी समस्याओं के बारे में परामर्श दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क 49 रुपये रखा गया है। जबकि दवाएं निशुल्क दी जाएंगी। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा। अधिकाधिक मरीजों से चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने का आहृवान किया गया है।