holi in cm awas cm dhami सीएम आवास में होली की धूम, गले में ढोल लटका धामी ने खूब लगाए ठुमके

सीएम आवास में होली की धूम, गले में ढोल लटका धामी ने खूब लगाए ठुमके

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून संस्कृति समाज
खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेशभर में जगह-जगह होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास पर भी आज जमकर होली खोली गई। इस दौरान सीएम धामी का भी अलग अंदाज देखने को मिला। ढोल गले में लटका सीएम धामी ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ खूब ठुमके लगाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही उनकी पत्नी गीता धामी ने खूब होली खेली। सीएम ने इस दौरान प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं है। उन्होंने कहा कि होली रंग और उल्लास के त्योहार के साथ ही हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। हर्षाेल्लास के वातावरण में मनाया जाने वाला यह पर्व सामाजिक समरसता तथा एकता की भावना को भी मजबूत बनाता है।

Hosting sale

in holi cm dhami with wife सीएम आवास में होली की धूम, गले में ढोल लटका धामी ने खूब लगाए ठुमके

भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। कहा कि रंगों का त्योहार होली वंसत और समाज में सौहार्द का उत्सव है। यह उत्सव सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाने वाला हो, ऐसी मेरी कामना है। हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और प्रगाढ़ करे। सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी के आवास पर भी पहुंचकर उन्हें होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। वहीं राजभवन में भी बुधवार को हर्षोल्लास के साथ होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी को होली की बधाई देते हुए मिठाइयां भी वितरित कीं।
Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *