राखियों का अनलोकन करते अतिथि

यहाँ महिलाओं ने बिच्छू घास से बनाई राखियां, विधायक ने भी सराहा

उत्तराखण्ड अल्मोड़ा ताजा खबर देश/विदेश विविध संस्कृति समाज स्थानीय स्वरोजगार हस्तशिल्प हुनर
खबर शेयर करें

15 सौ राखियां तैयार, कीमत 35 से 80 रूपये
अल्मोड़ा। जिले की महिलाएं आत्मनिर्भर बनने में विशेष रूचि दिखा रही हैं। जिला परियोजना प्रबन्धक ग्रामीण वेग वृद्वि योजना (रीप) की ओर से 12 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं ने बिच्छू घास और भीमल के रेशे से आकर्षण राखियां बनाना सीख लिया है। आकर्षक पैकिंग में ये राखियां बहुत सुंदर दिखाई दे रही हैं। प्रशिक्षण के दौरान करीब 15 सौ राखियां तैयार की गई हैं। आउटलेट और आनलाइन माध्यम से बिक्री के लिए हस्तनिर्मित राखियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जिला परियोजना प्रबन्धक ग्रामीण वेग वृद्वि योजना (रीप) राजेश मठपाल ने बताया कि ग्रामीण उद्यम वेग वृद्वि परियोजना की ओर से विकास खण्ड ताड़ीखेत में गठित स्वायत्त सहकारिताओं के 20 सदस्यों को राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परिषद्- राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा अभियान्त्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान, कोलकाता के माध्यम से बिच्छू घास एवं भीमल रेशे से राखी एवं हस्तशिल्प उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है।
प्रशिक्षण के अन्तिम दिन तैयार राखी एवं स्वनिर्मित हस्तशिल्प उत्पादों का विमोचन किया गया। साथ ही समूह सदस्यों द्वारा विकासखण्ड ताड़ीखेत के प्रांगण में सुसज्ज्ति स्टॉल लगाकर तैयार उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं ने बिच्छू घास एवं भीमल रेशे से प्रशिक्षण अवधि के दौरान कुल 1500 राखियां तैयार की गयीं। इन तैयार राखियों की कुल कीमत रू.35.00 से 80.00 के मध्य रखी गयी है। राखी बनाने के साथ- साथ महिलाओं द्वारा अन्य हस्तशिल्प उत्पादों जैसे- आभूषण, बैग इत्यादि तैयार किये गये।

रानीखेत विधायक नैनवाल ने भी की सराहना
इस अवसर पर उपस्थित रानीखेत विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल ने कहा कि समूह सदस्यों द्वारा बिच्छू एवं भीमल के रेशे से राखी एवं हस्तशिल्प बनाये गये हैं वह बहुत सराहनीय है एवं इनको आउटलेट के माध्यम से बाजार में बहुत जल्द उपलब्ध कराया जायेगा एवं इसमें रीप परियोजना द्वारा बहुत सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा कि सहकारिता की महिलाओं के प्रशिक्षण के उपरान्त बिच्छू व भीमल के रेशे से राखी व हस्तशिल्प बनाया गया है यह बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। महिलाओं के द्वारा जो भी उत्पाद बनाया जायेगा उसको ऑनलाईन एवं आउटलेट के माध्यम से बेचा जायेगा।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा रावत, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

26032025 यहाँ महिलाओं ने बिच्छू घास से बनाई राखियां, विधायक ने भी सराहा Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *