विधायक ने रामगढ़ व धारी के गांवों का भ्रमण कर सुनी समस्या
भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने शनिवार को रामगढ़ ब्लॉक के सूपी, बोहराकोट, झूतिया व तल्ला रामगढ़ व धारी ब्लॉक के सुनकिया व जड़ापानी आदि गांवों का पैदल भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष स्वास्थ्य सुविधा संबंधी समस्या रखी।
कहा स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं का कार्य जल्द पूरा कराने की मांग की। गांवों को जोडऩे वाले आपदा से क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत कर डामरीकरण की मांग की। विधायक ने ग्रामीणों को बताया विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा। इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता की जा चुकी हैं और जल्द अस्पतालों में सुविधाएं मिलनी जा रही हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी में एक्सरे मशीन लगी है और अल्ट्रासाउंड मशीन भी जल्द लगेगी। पैथोलॉजी लैब है, जहां प्रतिदिन जांच भी होती हैं, एक्सरे की सेवा रोज उपलब्ध है। अस्पताल में चार डाक्टर तैनात हैं। कहा ओखलकांडा, पदमपुरी, रामगढ़ व भीमताल के अस्पतालों का उच्चीकरण हो, जनता को और बेहतर इलाज मिले इस दिशा में उनके द्वारा लगातार शासन-प्रशासन से मांग की जा रही है। कहा जल्द विधानसभा क्षेत्र के अस्पताल सुविधा सम्पन्न होंगे इसके लिए वह मुख्यमंत्री से वार्ता कर चुके हैं। इस दौरान भाजपा धारी मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र, महामंत्री विवेक डंगवाल समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

