reel wala Haldwani: रील बनाने के चक्कर में युवक पहुंचा थाने

Haldwani: रील बनाने के चक्कर में युवक पहुंचा थाने

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी : सोशल मीडिया में अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए युवा कुछ भी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हल्द्वानी के शनि बाजार में एक युवक अर्द्धनग्न होकर अपने शरीर में कालिख पोतकर महिलाओं को गुड़िया के बाल देने लगा। इससे महिलाएं घबरा गई। उन्होंने बनभूलपुरा पुलिस से इसकी शिकायत कर दी। उधर शिकायत के बाद एसओ बनभूलपुरा ने युवक को पकड़कर हवालात में बैठा दिया। साथ ही लिखित माफीनामा देने के तीन घंटे बाद उसका चालान काटकर उसे रिहा कर दिया।

हल्द्वानी में शनि बाजार लगती है। इस बाजार में महिलाएं काफी अधिक संख्या में खरीदारी करने पहुंचती है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि एक युवक अर्द्धनग्न होकर और अपने शरीर में कालिख पोतकर महिलाओं को गुड़िया के बाल दे रहा था। कहा कि इसे देखकर महिलाएं डरने लगी। कई महिलाएं भागने के चक्कर में इससे टकरा गई। उनके अपना नाम रवि गुप्ता (25) निवासी टीआरवी स्कूल दुर्गा कॉलोनी बरेली रोड हल्द्वानी बताया। साथ ही बताया है कि वह रील के लिए ऐसा कर रहा था। कहा कि युवक को तीन घंटे बैठाने के बाद उसका पुलिस एक्ट में चालान किया गया है। साथ ही माफीनामा भी लिया गया है।

Hosting sale
Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *