हल्द्वानी। पत्रकार दीपक अधिकारी से मारपीट करने के मामले में मुखानी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त स्टील रॉड भी बरामद किया है। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें की ऊंचा पुल में अवैध निर्माण की कवरेज के दौरान पत्रकार दीपक अधिकारी के साथ अवैध निर्माण करने वाले लोगों ने मारपीट की थी
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनिल चौहान (32) पुत्र स्व. फूलचंद चौहान व अजीत चौहान (30) पुत्र स्व. फूलचंद चौहान निवासी आदर्श नगर खाटू श्याम मंदिर मुखानी, के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से स्टील रॉड बरामद किया है। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश
