हल्द्वानी। श्री बालाजी मोटर्स शोरूम से तीन एक्टिवा स्कूटी और ऑटो पार्ट्स चोरी करने वाले नकाबपोश चोर को पुलिस ने चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सोमवार को बहुउद्देशीय भवन में शोरूम से हुई स्कूटी चोरी का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि 12 दिसंबर को रुद्रपुर गल्ला मंडी निवासी राजेश बंसल ने तहरीर देते हुए बताया था कि उनका शोरूम हल्द्वानी रामपुर रोड पर स्थित है, जहां से अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर तीन एक्टिवा स्कूटी और ऑटो पार्ट्स चोरी कर लिए थे।
एसपी सिटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर कोतवाल विजय मेहता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने शोरूम के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और एक संदिग्ध युवक की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को रविवार रात को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर चोरी की गई तीन स्कूटी बरामद की।
आरोपी की पहचान हिमांशु पुत्र विनोद, निवासी जेके पुरम मुखानी, हल्द्वानी और मूल निवासी 426 नन्दग्राम, जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस अब उसके पुराने मामलों की जांच कर रही है।
गुडवर्क करने वाली टीम में टीपी नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल दिगंबर सनवाल, कांस्टेबल अनिल टम्टा और युगल मिश्रा शामिल रहे।

