6f4642dc 2e01 4bb0 abd3 01254d81726d scaled हल्द्वानी: हस्तशिल्प एवं लघु स्तरीय पुरस्कारों का चयन, इनको मिलेगा पुरस्कार

हल्द्वानी: हस्तशिल्प एवं लघु स्तरीय पुरस्कारों का चयन, इनको मिलेगा पुरस्कार

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

जनपद स्तरीय चयन कमेटी ने किया हस्तशिल्प एवं लघु स्तरीय पुरस्कारों का चयन
हल्द्वानी। हर साल जनपद स्तर पर उद्यमियों को दिये जाने वाले हस्तशिल्प एवं लघु स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदकों का चयन कर लिया गया है। शीघ्र ही चयनित आवेदकों को प्रमाण पत्र के साथ ही पुरस्कार की धनराशि भी प्रदान की जाएगी।
गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कॉआपरेटिव सभागार हल्द्वानी में जनपद स्तरीय चयन कमेटी ने हस्तशिल्प एवं लघु स्तरीय पुरस्कारों का चयन किया। जिसमें हस्तशिल्प क्षेत्र में किरण पंचपाल मधुवन इनक्लेव कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के ऐपण उत्पाद को प्रथम, प्रियंका जोशी, त्रिलोक नगर हल्द्वानी के उत्पाद गोबर व मिट्टी से निमित घर को द्वितीय लघु स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

इसी तरह केएनसार्थक इण्टरप्राइजेज सदभावना कालोनी लालडांठ हल्द्वानी के जूट पर आधारित उत्पाद को प्रथम और क्वालिटी प्रिटिंग क्वालिटी कालोनी हल्दूचौड़ के प्रिंटिंग उत्पाद को द्वितीय स्थान के लिए चयनित किया गया।
बता दें कि उद्यमियों को प्रात्साहन देने के लिए प्रथम पुरस्कार छह हजार रुपये और द्वितीय पुरस्कार के रूप में चार हजार रुपये एवं प्रमाण पत्र दिये जाने का प्रावधान है। इस दौरान चयन कमेटी में हिमालय चेम्बर ओफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीस के सचिव आरसी बिन्जौला, मलय त्रिपाठी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र पल्लवी गुप्ता, एनपी टम्टा, पंकज चौहान आदि मौजूद रहे।

Hosting sale Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *