haldwani admintration in action हल्द्वानी: अब तिकोनिया ठंडी सडक़ किनारे फूड वैन लगाना सख्त मना

हल्द्वानी: अब तिकोनिया ठंडी सडक़ किनारे फूड वैन लगाना सख्त मना

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल न्यूज डायरी
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। अब तिकोनिया स्थित ठंडी सडक़ में फूड वैन और किसी भी तरह के फड़ खोखे नहीं लगाए जा सकेंगे। ऐसा होने पर प्रशासन चालान करने के साथ ही सख्त कार्रवाई करेगा। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

बता दें कि भोटिया पड़ाव स्थित ठंडी सडक़ के पास नहर कवरिंग पर अवैध तरीके से लगाए गए फूड वैनों के संचालन से आसपास का माहौल काफी अराजकता पूर्ण हो रहा था। अक्सर वहां देर तक शराब परोसी जाती है जिसके बाद अराजकतत्वों का बोलबाला रहता है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की और प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार देर शाम सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी की अगुवाई में मौके पर पहुंचकर नहर कवरिंग पर लगे सभी अवैध फूड वैनों को हटा दिया।

 

इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि ठंडी सडक़ में फड़-खोखों का संचालन होने से सडक़ में अत्यधिक संख्या में वाहनों के बेतरतीब पार्क होने के कारण यातायात बाधित हो रहा है। साथ ही दिन ढलते ही फड़-खोखा के कारण अराजक तत्व ठंडी सडक़ में घूम रहे हैं। जिससे आने-जाने वाले व स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी को लेकर न्यायालय में एक जनहित याचिका भी डाली गई थी जिसके बाद उच्च न्यायालय ने ठंडी सडक़ में व्याप्त इन अव्यवस्थाओं का संज्ञान लेते हुए आदेश निर्गत किये गए कि ठंडी सडक़ पर अवैध फूड वैनों को हटाया जाए और यातायात को सुचारू बनाया जाए। प्रशासन ने इसी आदेश के तहत कार्रवाई की हैै।

 

इस दौरान टीम ने कई फूड स्टॉल को उठाकर अपने कब्जे में ले लिया है। कुछ फूड वैन के चालान की कार्रवाई भी की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने कहा कि फूड वैन लगाने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि दोबारा से फूड वैन लगाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, एआरटीओ रश्मि भट्ट समेत नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।

 

26032025 हल्द्वानी: अब तिकोनिया ठंडी सडक़ किनारे फूड वैन लगाना सख्त मना Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *