हल्द्वानी : 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर नगर निगम ने हल्द्वानी शहर में विशेष सफाई अभियान शुरू किया है।
शुक्रवार को नगर आयुक्त रिचा सिंह ने मंगल पड़ाव से नरीमन चौराहे तक सफाई अभियान चलवाया। इस दौरान नैनीताल रोड से अतिक्रमण भी हटाया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि अभी लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी यदि लोगों व कारोबारियों ने सड़क किनारे कूड़ा फैका तो चालानी कारवाई की जाएगी।