हल्द्वानी। सोमवार को विकासखंड हल्द्वानी की न्याय पंचायत देवलचोर अंतर्गत इंटर कॉलेज फूल चौड़, हल्द्वानी में “जन-जन की सरकार, जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत एक जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत ने की। शिविर का आयोजन प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी के निर्देशन में संपन्न हुआ।
शिविर में बिजली, पेयजल, वन विभाग, स्वास्थ्य एवं सिंचाई विभाग से संबंधित समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं, जिनका संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निराकरण किया गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल लीकेज की शिकायतों पर विधायक श्री भगत ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर लीकेज की समस्या को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाए।

कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण विभाग (PWD) के किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गई। वहीं सिंचाई विभाग की नालियों को खोलने एवं क्षेत्र में जल व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए विधायक ने सिंचाई विभाग के उपस्थित अधिशासी अभियंता श्री दिनेश रावत को आवश्यक निर्देश दिए।
शिविर में खंड विकास अधिकारी श्री तनवीर असगर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर छह लक्ष्मी किटों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री नरेश बजवाल, गगोतरी देवी, अनिता बिष्ट, मनीष कुल्याल, निशा कुल्याल, कमल बेलवाल, अर्चना पडियार, किशन दरमवाल, गंगा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता निगलतिया, भूपेंद्र सिंह, प्रेमा दरमवाल, नेहा गोस्वामी, ज्योति आर्य, सोनी दुर्गापाल, मंडल महामंत्री श्री त्रिलोक निगलतिया, कुंदन भाकुनी, भुवन आर्य, कुंदन बोरा, ललित नेगी, पूर्व प्रधान कृपाल सिंह ‘बब्बू’, रेवाधार बृजवासी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

