kj logo

अच्छी खबर: देहरादून–टनकपुर एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 अच्छी खबर: देहरादून–टनकपुर एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से उत्तराखंड को मिली बड़ी रेल सौगात

रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति, रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश

कुमाऊँ–गढ़वाल के बीच यात्रा होगी और अधिक सुगम

देहरादून। उत्तराखंड के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेल मंत्रालय, भारत सरकार ने देहरादून–टनकपुर एक्सप्रेस (15019/15020) की सेवा आवृत्ति को साप्ताहिक से बढ़ाकर अब सप्ताह में तीन दिन करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों का नतीजा

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर इस विषय पर विस्तार से चर्चा की थी। मुख्यमंत्री के आग्रह पर रेल मंत्रालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टनकपुर–देहरादून रेल सेवा को सप्ताह में तीन बार संचालित करने का निर्णय लिया है।

नई समय सारिणी के अनुसार —

15019 देहरादून–टनकपुर एक्सप्रेस अब बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी (पहले केवल रविवार को चलती थी)।

15020 टनकपुर–देहरादून एक्सप्रेस अब मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी (पहले केवल शनिवार को चलती थी)।

प्रदेशवासियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती मांग और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रेल मंत्रालय ने इस सेवा विस्तार को शीघ्र प्रभाव से लागू करने और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड का आभार व्यक्त करते हुए कहा,

“देहरादून–टनकपुर रेल सेवा के विस्तार से कुमाऊँ और गढ़वाल के बीच आवागमन और अधिक सुगम होगा। यह न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को भी नई गति देगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों में रेल परियोजनाओं पर तेजी से कार्य जारी है, जिससे आने वाले समय में पर्वतीय और सीमांत क्षेत्रों तक रेल संपर्क सुनिश्चित होगा।

रेल मंत्रालय के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) श्री विवेक कुमार सिन्हा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस निर्णय को शीघ्र लागू करने और यात्रियों तक इसकी जानकारी पहुँचाने के निर्देश दिए गए हैं।

1710202501 1 अच्छी खबर: देहरादून–टनकपुर एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *