ongc engineer देहरादून : ओएनजीसी के पूर्व इंजीनियर की चाकू से गोदकर हत्या

देहरादून : ओएनजीसी के पूर्व इंजीनियर की चाकू से गोदकर हत्या

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

देहरादून। जीएमएस रोड स्थित पॉश कॉलोनी अलकनंदा एन्क्लेव में अकेले रहने वाले एक बुजुर्ग की नृशंस हत्या कर दी गई। बुजुर्ग ओएनजीसी के पूर्व इंजीनियर थे। उनके शरीर को चाकुओं से बुरी तरह गोदा गया था। पड़ोसियों ने घर में आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी जिस पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि चंद मिनट बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग की हत्या किसने और क्यों की इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ पड़ोसियों से भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पुलिस को घटना की जानकारी सोमवार रात करीब आठ बजे मिली। यहां 25 अलकनंदा एन्क्लेव पर बृज निवास नाम से अशोक कुमार गर्ग का मकान है।

पुलिस अंदर पहुंची तो मकान के मुख्य हिस्से में कोई नहीं था। घर की सारी लाइटें खुली थीं। घर के पिछले हिस्से में देखा तो वहां भी सारी लाइटें जल रही थीं। बाथरूम से कराहने की आवाज आ रही थी। पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि बुजुर्ग अशोक कुमार गर्ग घायल अवस्था में पड़े थे। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन चंद मिनट के इलाज के बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अशोक कुमार गर्ग के बारे में पता चला है कि वह 2008 में ओएनजीसी के इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। कुछ साल पहले ही उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। उनकी एक बेटी गुरुग्राम और एक चेन्नई में रहती है। अशोक कुमार गर्ग के पेट और छाती पर चाकू से कई घाव किए गए हैं। उन्हें क्यों और किसने मारा इस बात की जांच की जा रही है। जांच के लिए एसओजी और पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है।

Hosting sale Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *