nanda devi mela 2024 नैनीताल में नंदादेवी महोत्सव 8 सितंबर से, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेगी शटल सेवा

नैनीताल में नंदादेवी महोत्सव 8 सितंबर से, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेगी शटल सेवा

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल संस्कृति
खबर शेयर करें

बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अधिकारियों को दिये व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश
नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को नैनीताल कार्यालय सभागार में श्री नंदा देवी महोत्सव 2024 के आयोजनध् कार्यक्रम की रुप रेखा तैयार करने के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान आयोजकों ने राम सेवक प्रांगण, मंदिर परिसर में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी और बेहतर बनाने के सुझाव मांगे।

 

बैठक मेंराम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया नंदा महोत्सव 8 से 15 तक सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष में महोत्सव के दौरान डीएसए पार्किंग और कई मार्ग खराब रहे जिस कारण महोत्सव में लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि अधिकारी को सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि 11 सितंबर को सुबह तीन बजे ब्रहम मूहर्त में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसमें प्राण प्रतिष्ठा में दूर दराज से लोग पहुंचते हैं। इस पर डीएम ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन को नैनीताल समेत आस पास के इलाकों में पुलिस टीम की तैनाती करने के निर्देश दिए और नगर में अतिरिक्त टीम लगाने को कहा।

 

उन्होंने नगर में ई टायलेट, भंडारे के दिन पेयजल व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को डीएसए मैदान के पास चिकित्सा परामर्श और रक्तदान शिविर लगाने को कहा। साथ ही फायर ब्रिग्रेड और कण्ट्रोल रूप और विद्युत विभाग की टीम को तैनात रहने की बात कही। जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिकारियों को 10 दिन के भीतर नगर में खराब स्ट्रीट लाइट को सही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने महोत्सव के दौरान नगर में सज्जा सजावट, नगर में लाइट व्यवस्था और साफ सफाई का विशेष ध्यान, अतिरिक्त टीम लगाने को कहा। कहा नगर में शोभा यात्रा के दिन नैनीताल, हल्द्वानी, भवाली, पंगूट मार्ग में लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो इसके लिए इन मार्गो में शटल सेवा चलाने के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिया। उन्होंने महोत्सव में पहाड़ी उत्पादों और उत्तराखंड के हस्तशिप के व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि नंदा देवी महोत्सव को भव्य बनाने के लिए सभी आपसी समन्वय, सहयोग के साथ कार्य करें।

 

बैठक में एडीएम पीआर चैहान, एसपी क्राइम हरबंश सिंह, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, एसडीएम प्रमोद कुमार, ईओ नगर पालिका पूजा आर्या, रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी, विमल चैधरी, गिरीश जोशी मक्खन,भुवन बिष्ट,मोहित साह लोनिवि रत्नेश सक्सेना,होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, व्यापार मंडल के पदाधिकारी समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

26032025 नैनीताल में नंदादेवी महोत्सव 8 सितंबर से, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेगी शटल सेवा Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *