हल्द्वानी। डहरिया इलाके में स्थित एमके टेंट हाउस में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई, जिसने पलभर में विकराल रूप ले लिया। आग ने जहां लाखों रुपये के सामान को जलाकर राख कर दिया, वहीं एक कुत्ते की भी जलकर मौत हो गई। घटना डहरिया के पार्वती विहार स्थित महेश कबडवाल के टेंट हाउस में हुई।
महेश के मुताबिक, सोमवार सुबह जब टेंट हाउस में आग लगी तो वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें बढ़ती चली गई। इसके बाद महेश ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग ने टेंट हाउस के अंदर खड़ी मोटरसाइकिल, कूलर, फ्रीज और अन्य सामानों को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया। टेंट हाउस के अंदर एक कुत्ता भी जंजीर से बंधा हुआ था जिसे बचाने की कोशिशें नाकाम रही और आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। कुत्ते की जलकर मौत हो गई। दमकल अधिकारियों के मुताबिक आग से हुए नुकसान का अनुमान 6 लाख रुपये के आसपास है, जबकि महेश कबडवाल का कहना है कि वास्तविक नुकसान इससे कहीं अधिक हुआ है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

