kumaon jansandesh

लालकुआं : ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की मौत

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

लालकुआं (नैनीताल)। लालकुआं से पंतनगर के बीच आगरा फोर्ट एक्सप्रेस की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। हाथी कॉरिडोर कहे जाने वाले इस क्षेत्र में ट्रेन की स्पीड निर्धारित मानक से अधिक थी जिसके चलते टक्कर के बाद हाथी छिटककर रेल पटरी से दूर जा गिरा और उसने वहीं दम तोड़ दिया। वन विभाग ने लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

लालकुआं से आगरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन ने दो किमी का सफर तय कर स्पीड पकड़ी ही थी कि श्मशानघाट के पास टांडा के जंगल से घोड़ानाला की ओर जा रहा नर हाथी उसकी चपेट में आ गया। टक्कर लगने से हाथी पटरी से दूर बनी झोपड़ी के पास गिरा और वहीं दम तोड़ दिया। पशु चिकित्सकों के पैनल डॉ. राहुल सती और वरिष्ठ पशु चिकित्सक पश्चिमी वृत्त डॉ. हिमांशु धर्मसत्तू ने शव का पोस्टमार्टम किया है। हाथी की उम्र करीब 20 वर्ष आंकी गई।

तराई पूर्वी वन प्रभाग गौला रेंज के उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि लालकुआं से आगरा जा रही ट्रेन से यह हादसा हुआ है। घटनास्थल हाथी कॉरिडोर क्षेत्र में है, जहां ट्रेनों की गति सीमित करने के निर्देश हैं। हादसे के समय ट्रेन की गति की जांच की जा रही है। मामले में लोको पायलट एसके गिरी, सहायक लोको पायलट अरविंद कुमार के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

26032025 लालकुआं : ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की मौत Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *