IPS Sadanand Date डा. सदानंद दाते बने आईजी, 12 आईपीएस अफसरों को नए साल में मिला पदोन्नति का तोहफा

डा. सदानंद दाते बने आईजी, 12 आईपीएस अफसरों को नए साल में मिला पदोन्नति का तोहफा

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में डीजीपी दीपम सेठ समेत 12 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के लिए गृह विभाग में डीपीसी हुई। इसमें दीपम सेठ को पुलिस फोर्स के मुखिया (एचओपीएफ) के तौर पर पदोन्नत किया गया। 1995 बैच के सेठ एडीजी रैंक नवंबर में प्रदेश का स्थाई डीजीपी बनाया गया था। अब उन्हें सर्वोच्च वेतनमान के साथ डीजी रैंक के साथ पुलिस का मुखिया बनाया गया है। जबकि, 1995 बैच के ही आईपीएस पीवीके प्रसाद को भी डीजी रैंक पर पदोन्नत किया गया। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद देर रात तक अफसरों की पदोन्नति की सूची जारी की जा सकती है।

ये बने डीआईजी से आईजी

जन्मेजय खंडूड़ी, सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस, डॉ. सदानंद दाते, सुनील मीणा. योगेंद्र सिंह रावत को डीआईजी से आईजी बनाया गया है।

ये बने एसपी से डीआईजी

  • धीरेंद्र गुंज्याल और मुकेश कुमार

    इन्हें मिला चयनित वेतनमान

  • प्रहलाद मीणा और प्रीति प्रियदर्शिनी
  • यशवंत सिंह चौहान
26032025 डा. सदानंद दाते बने आईजी, 12 आईपीएस अफसरों को नए साल में मिला पदोन्नति का तोहफा Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *