नैनीताल। जनपद नैनीताल के गरमपानी क्षेत्र स्थित बहुउद्देशीय प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति लिमिटेड, गरमपानी में सामने आई गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के मामले में जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल की त्वरित कार्रवाई से बड़ा खुलासा हुआ है। ग्रामीणों की जमा पूंजी वापस न किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
प्रकरण के अनुसार समिति कर्मचारी एवं मिनी बैंक प्रभारी पटल श्री आनन्द सिंह पनौरा पुत्र श्री गंगा सिंह पनौरा, निवासी ग्राम धनियाकोट मल्ला कोट पर ग्रामीण बचत केन्द्र गरमपानी में सदस्यों की जमा धनराशि में वित्तीय अनियमितताएं किए जाने का आरोप है।
यह शिकायत दिनांक 17 दिसम्बर 2025 को जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत महिला सभागार, छड़ा खैरना में बचत केन्द्र के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के आदेश पर कोतवाली भवाली में एफआईआर संख्या 042/25 दिनांक 18 दिसम्बर 2025 को अभियोग पंजीकृत किया गया। इस संबंध में शिकायतकर्ता गोपाल सिंह रौतेला, सचिव, बहुउद्देशीय प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति लि० गरमपानी, विकासखंड बेतालघाट, जनपद नैनीताल द्वारा मामला दर्ज कराया गया।
अन्य शिकायतकर्ताओं में श्री हीरा सिंह, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री पूरन सिंह (तीनों पुत्र स्व० श्री फकीर सिंह) तथा श्री हरदयाल सिंह पुत्र श्री उमेद सिंह शामिल हैं, जिनके द्वारा भी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आम जनता की मेहनत की कमाई से किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

