आनलाइन सेमिनार

हरबेरियम और इंटरनेशनल कोड पर की चर्चा

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

हरबेरियम और इंटरनेशनल कोड पर की चर्चा
नैनीताल/हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. ललित तिवारी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित आनलाइन कार्यशाला में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डा. तिवारी ने हरबेरियम तथा इंटरनेशनल कोड पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने हरबेरियम के प्रकार, उनकी उपयोगिता और नामकरण प्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने पादप प्रजातियों को संरक्षित करने तथा महान पादप शास्त्री कैरोलस लिनियस के कार्यो को समझाया जिन्होंने द्विनाम पद्वति पर विशेष कार्य करते हुए 1753 से पादप नामकरण शुरू कराया।
इस आनलाइन कार्यशाला में एसएससी के छात्रों के अलावा डा. पूजा जुयाल, डा.प्रभा ढौंडियाल, डा. कृतिका पडलिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *