कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता से की मुलाकात
हल्द्वानी। वर्षों से लंबित एवं बहुप्रतीक्षित बहुआयामी मोटरमार्ग भटेलिया (पिनरौ) से दुदुली तक के निर्माण की माँग को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज शर्मा ने आज पी.एम.जी.एस.वाई. (खंड) हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की।
मनोज शर्मा ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई वरिष्ठ नागरिकों एवं ग्रामीणों ने उन्हें अवगत कराया कि यह मोटरमार्ग उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उत्तराखंड राज्य के शिल्पकार पं. नारायण दत्त तिवारी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट था, किंतु विभिन्न कारणों से यह बहुउद्देशीय मोटरमार्ग आज तक लंबित पड़ा है।
उन्होंने कहा कि इस मोटरमार्ग के निर्माण से दर्जनों गांवों एवं हजारों ग्रामीणों को हल्द्वानी पहुँचने के लिए वर्तमान में लगने वाले किलोमीटरों के उल्टे-लंबे फेरे से मुक्ति मिलेगी और हल्द्वानी की दूरी मात्र कुछ किलोमीटर रह जाएगी।
मनोज शर्मा ने बताया कि जनदबाव के चलते इस मोटरमार्ग का कई बार सर्वे किया गया, परंतु निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो पाया। तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत जी ने भी इस मोटरमार्ग की महत्ता को समझते हुए विभाग को निर्देश दिए थे, इसके बावजूद मामला आज तक लंबित है।
उन्होंने कहा कि यह मार्ग न केवल ग्रामीणों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी है, क्योंकि यह मोटरमार्ग पवित्र आदि कैलाश धाम से भी जुड़ेगा, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा सरल एवं सुगम हो सकेगी।
मनोज शर्मा ने विशेष रूप से बताया कि भटेलिया से त्यौना तथा त्यौना से दुदुली तक प्रस्तावित इस मोटरमार्ग के अंतर्गत त्यौना से अमदो के बीच कलासा नदी पर एक बड़े स्पान पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है, जो पूरे क्षेत्र के लिए “लाइफ लाइन” सिद्ध होगा।

