kumaon jansandesh

मंगलौर और बदरीनाथ सीट जीतने से कांग्रेस को उत्तराखंड में मिली नई आक्सीजन

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा की उम्मीदों पर पानी फिर

देहरादून। लोकसभा चुनाव में राज्य की पांचों सीटों पर पराजित रही कांग्रेस को विधानसभा उप चुनाव में दोनों सीटों पर विजय से नई आक्सीजन मिल गई है। बदरीनाथ सीट पर जहां कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला पांच हजार से अधिक मतों से विजयी रहे वहीं मंगलौर में काजी निजामुद्दीन कड़े मुकाबले काबले में जीत दर्ज कराने में कामयाब रहे। दोनों ही सीटों पर कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, हालांकि उप चुनाव में भाजपा के पास खोने के लिए कुछ नहीं था। इस चुनाव के बाद कांग्रेस को जहां एक सीट का फायदा हुआ, वहीं बसपा को एक का नुकसान हुआ है। इसी के कांग्रेस की राज्य विधानसभा में सदस्य संख्या 19 से बढ़कर 20 हो गई है।

Hosting sale

 

शनिवार को दोनों विधानसभा सीटों पर मतगणना हुई। शुरूआत से ही कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए, हालांकि अंतिम चरणों मंगलौर में भाजपा ने बढ़त लेकर मुकाबले को कांटे का बना दिया, लेकिन उसके प्रत्याशी करतार सिंह भडाना कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन से लगभग 422 मतों से पराजित हो गए। काजी को 31727 तथा भडाना को 31305 मत मिले। बसपा के सरबत करीम अंसारी की मृत्यु से रिक्त हुई सीट सहानुभूति भी नहीं चली। बसपा उम्मीदवार सरबत करीम अंसारी के बेटे उबैदुर रहमान मोंटी मात्र 19555 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *