भाजपा से राज्य के विकास, रोजगार और निवेश के क्षेत्र में किए गए कार्यों का सच जनता के सामने लाने के लिए श्वेत पत्र जारी करने की मांग
हल्द्वानी: कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र से पहले भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की है। शनिवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सुमित हृदयेश ने भाजपा से राज्य के विकास, रोजगार और निवेश के क्षेत्र में किए गए कार्यों का सच जनता के सामने लाने के लिए श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।
हृदयेश ने कहा कि भाजपा को अपनी कार्यशैली पर पारदर्शिता दिखानी चाहिए और यह स्पष्ट करना चाहिए कि राज्य के विकास के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल की उपलब्धियों को सामने लाने की भी बात की और दावा किया कि राज्य के वास्तविक विकास के लिए कांग्रेस ने अधिक काम किया है।
सिडकुल और स्थानीय रोजगार पर उठाया सवाल
विधायक ने सिडकुल, आईआईएम और अन्य विश्वविद्यालयों की स्थापना का जिक्र करते हुए कहा कि इन संस्थाओं में स्थानीय युवाओं को तकनीकी और प्रबंधन पदों की जगह सिर्फ श्रमिक वर्ग के पद मिल रहे हैं, जबकि इन क्षेत्रों में बाहरी राज्यों के लोग नियुक्त हो रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भाजपा सरकार ने इन मुद्दों पर कोई कदम उठाया है?
प्रदर्शनों पर खर्च और विकास कार्यों पर सवाल
सुमित हृदयेश ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य के विकास के बजाय ब्रांडिंग और पोस्टरों पर भारी खर्च कर रही है। उनका कहना था कि भाजपा हजारों करोड़ रुपये प्रचार पर खर्च कर रही है, जबकि इस पैसे से हल्द्वानी में आइएसबीटी, चिड़ियाघर और क्रिकेट स्टेडियम जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पूरे किए जा सकते थे, जो स्थानीय लोगों के लिए अधिक फायदेमंद साबित होते।
पलायन और स्थानीय ठेकेदारों का नुकसान
विधायक ने पलायन की गंभीर स्थिति पर भी चिंता जताई और कहा कि राज्य में पलायन दर बेहद बढ़ चुकी है, यहां तक कि महेंद्र सिंह धोनी के गांव तक खाली हो चुके हैं। उन्होंने हल्द्वानी में 2200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का जिक्र किया, लेकिन कहा कि इन परियोजनाओं से स्थानीय ठेकेदारों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है।
सरकार पर निशाना
हृदयेश ने अंत में कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य के विकास को ठहराव में डाल दिया है और राज्य की प्रगति की राह रोक दी है। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमन्त बगड़वाल, महिला महानगर अध्यक्ष मधु सांगुड़ी और अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
