IMG 20241130 WA0333 scaled नगर निगम हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी, खराब स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के निर्देश 

नगर निगम हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी, खराब स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के निर्देश 

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को निर्देश दिये कि नगर मंे स्ट्रीट लाईट जिन क्षेत्रों मे खराब है शीघ्र ठीक कराई जाए साथ ही प्रतिदिन स्ट्रीट लाईटों की मानिटरिंग भी की जाए। मुख्यमंत्री धामी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि नगर निगम की आन्तरिक मार्गों को हरहाल में 15 दिसम्बर तक गडडामुक्त किया जाए।उन्होंने कहा नगर निगम के अधूरे निर्माण कार्यों को भी जल्द से जल्द शुरू कर एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने मुख्यमंत्री  धामी को बताया कि नगर निगम टैक्स की पारदर्शिता और आय को बढ़ाने के लिए बैंक ऑफ बडौदा से एमओयू किया गया है। उन्होने बताया हाउस टैक्स एवं कामर्शियल टैक्स को ऑनलाइन किया जा रहा है जिससे फजीवाडा को रोका जा सकेगा। उन्होंने बताया नगर के प्रत्येक भवन की फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड की जा रही है जिससे आने वाले एक माह में सभी लोग अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा पोर्टल पर चैक कर आनलाइन भुगतान कर सकते है। नगर निगम के द्वारा किये जा रहे कार्यों की मुख्यमंत्री श्री धामी ने सराहना की।

Hosting sale Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *